राष्ट्रगौरव छत्रपति शिवाजी रथ समारोह यात्रा के आयोजन पर बैठक


 विश्वाप्रभात न्यूज ब्युरो  29 Feb 2024, 8:51 AM
   

इटावा। छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक पर छत्रपति शिवाजी रथ यात्रा के आयोजन हेतु श्री जनार्दन पाटिल जी नासिक महाराष्ट्र से इटावा पधार कर सांई उत्सव गार्डन में कुर्मी समाज के लोगों के साथ बैठक की। श्री जनार्दन पाटिल जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म से पहले का कुर्मी समाज का इतिहास बताया तथा शिवाजी को कुर्मी समाज का प्रथम शासक बताया। बैठक में श्री अरूण कुमार वर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा इटावा के साथ साथ श्रीप्रकाश वर्मा, श्रीकृष्ण वर्मा, प्रमोद वर्मा रामजीवन वर्मा बृजभूषण लाल वर्मा सतीश वर्मा राकेश बाबू दीपराज देशराज राजेश वर्मा योगेश कुमार ओमनाथ वर्मा ओमकार वर्मा प्रेम कुमार स्वदेश वर्मा डा० श्रीकांत वर्मा डा० विशेष सिंह डा० कृष्ण बाबू डा० ज्योति वर्मा कविता वर्मा मनोरमा वर्मा गीतांजलि वर्मा राजरानी वर्मा निखिल वर्मा इं० राजकुमार पटेल जीतेंद्र कुमार वर्मा रमेश कुमार सौम्य वर्मा हरीशंकर पटेल अंकित वर्मा इं० राजेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे। बैठक में श्री जनार्दन पाटिल जी ने बताया कि रथयात्रा को उत्तर प्रदेश के जिलों से होते हुए 15 राज्यों में भ्रमण करते हुए दिल्ली में समाप्त किया जायेगा। रथयात्रा आगरा से शुरू की जायेगी जो लोकसभा चुनाव के बाद तिथि निर्धारित की जायेगी यात्रा का समय 7 माह निर्धारित किया गया है लेकिन इससे ज्यादा भी समय लग सकता है। महासभा के सदस्यों ने श्री पाटिल जी को पूरा आश्वासन दिया कि इटावा में छत्रपति शिवाजी रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा और यात्रा प्रारम्भ पर आगरा भी आयेंगे। कार्यक्रम को राष्ट्रीयता प्रदान करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को आमंत्रित किया जायेगा तथा  कई केन्द्रीय मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्यपाल एवं अन्य विभूतियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। श्री जनार्दन पाटिल जी के साथ आगरा से डा० के के सिंह भी पधारे थे। अतिथियों का स्वागत सम्मान श्री श्रीप्रकाश वर्मा,श्री श्रीकृष्ण वर्मा श्री प्रमोद वर्मा श्री प्रेम कुमार वर्मा ने वस्त्र, शाल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। बैठक के उपरांत महासभा के सदस्यों ने तलैया मैदान स्थित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गुरुद्वारा, पक्का तालाब, के के इंटर कॉलेज, के के डिग्री कालेज तथा कचौरा घाट पर स्थित सांई मंदिर का भ्रमण कराया। अंत में चाणक्य होटल में भोजन कराने के उपरांत आगरा के लिए विदा किया।

इं. राजेश कुमार वर्मा 
महासचिव 
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा इटावा।

    Post Views:  83


मुख्य संपादक
संजय एम. देशमुख




सहसंपादक
सतिश एम.देशमुख


सबंधित बातम्या

सर्व